मंदसौर। गरोठ तहसील के ग्राम पीपल खेड़ा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई. जबकि महिला के चीख पुकार के बाद लोगों ने उसे सुरक्षित बचा लिया गया. इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में सन्नाटे का माहौल है. बताया जा रहा है कि पति से झगड़े के बाद महिला ने इस कदम को उठाया.
पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीपल खेड़ा निवासी सुगना बाई अपने पति रघु सिंह से काफी परेशान थी. सुगना बाई के पति कंबल बेचने का काम करता है और बताया जा रहा है कि शराब पीने का आदि है. वह हाल ही में दूसरे प्रदेश से कंबल बेचकर वापस घर आया था. शनिवार रात दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने घर छोड़कर गांव में ही बनी आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ सो गई और उसने जैसे तैसे रात बिताई. रविवार सुबह फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद महिला बच्चों को लेकर आत्महत्या करने पहुंच गई.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित बचा लिया, लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में सूचना मिलते ही गरोठ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ भेज दिया. वहीं, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. एडिशनल एसपी हेमलता कुरील ने बताया कि "महिला ने पति रघुसिंह से आए दिन झगड़ा करने की बात बताई है. महिला के शराबी पति रघु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."