मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में बुलडोजर एक्शन पर शुरू हुई राजनीति, असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कांग्रेस को भी घेरा - Owaisi on Mandla cow smuggling case - OWAISI ON MANDLA COW SMUGGLING CASE

मण्डला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में 11 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है. बता दें कि पुलिस को छापेमारी के दौरान भैंसवाही गांव में गोवंशों के अवेशष बरामद हुए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

OWAISI ON MANDLA COW SMUGGLING CASE
गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर ओवैसी ने उठाए सवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 5:22 PM IST

मंडला।मध्य प्रदेश के मण्डलाजिले में 11 घरों से गोवंशों के अवशेष बरामद होने पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई को लेकर AIMIM नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को घेरा है. साथ ही ओवैसी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी सवाल उठाए हैं. पुलिस ने भैंसवाही गांव में इस मामले के सभी आरोपियों के अवैध निर्माणों और कत्ल खानों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की है.

सोशल मीडिया पर छलका ओवैसी का दर्द

मामले के सामने आने के बाद ओवैसी ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि '2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे मांस को बीफ बताकर एक हुजूम ने उनके घर में घुसकर उन्हें मार दिया था. ना जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उनका कत्ल कर दिया गया. जो काम पहले भीड़ करती थी, वो काम अब सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया. ना-इंसाफी का सिलसिला थमता नहीं. चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं, जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?'

पुलिस ने बुलडोजर से गिराए आरोपियों के घर (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

गौ तस्करी रोकने पांच राज्य मिलकर बनाएंगे रणनीति, मध्य प्रदेश में होगी बैठक

मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

आखिर क्या है पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि ''नैनपुर थाना को सूचना मिली थी कि ग्राम भैंसवाही में अवैध रूप से गोवंश को लाकर उनके वध किए जाने की संभावना है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम यहां पर आई तो 11 घरों से गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए हैं. इन 11 घरों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जबकि अन्य आरोपी रात का फायदा उठाकर भाग गए हैं. इन आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. दो आरोपी पूर्व के अपराधी पाए गए हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details