मंडला।मध्य प्रदेश के मण्डलाजिले में 11 घरों से गोवंशों के अवशेष बरामद होने पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई को लेकर AIMIM नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को घेरा है. साथ ही ओवैसी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी सवाल उठाए हैं. पुलिस ने भैंसवाही गांव में इस मामले के सभी आरोपियों के अवैध निर्माणों और कत्ल खानों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर छलका ओवैसी का दर्द
मामले के सामने आने के बाद ओवैसी ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि '2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे मांस को बीफ बताकर एक हुजूम ने उनके घर में घुसकर उन्हें मार दिया था. ना जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उनका कत्ल कर दिया गया. जो काम पहले भीड़ करती थी, वो काम अब सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया. ना-इंसाफी का सिलसिला थमता नहीं. चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं, जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?'
ये भी पढ़ें: |