मंडला : कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने मंडला में शक्ति सारथी योजना का शुभारंभ कर जिले सहित प्रदेश भर की बेटियों को सौगात दी है. बता दें कि इस योजना के तहत बहन-बेटियों को निशुल्क वाहन चलाने की ट्रेनिंग और ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा. इस मौके पर मंत्री श्रीमती उइके ने बताया कहा, '' अब हमारे जिले सहित पूरे प्रदेश में बहन बेटियां एक मिसाल बनेंगी और ड्राइविंग सीखेंगी. हमारे कान्हा नेशनल पार्क में भी बहन बेटियां जिप्सी चलाती हुई नजर आएंगी. इस दौरान मंत्री संपतिया उइके ने कहा, '' हमारी एक बहन भोपाल में बस चलाया करती थी और एक बहन मंडला में ट्रक चलाया करती थी. अभी इस योजना के तहत हमारे जिले की बेटियों को हमने लर्निग लाइसेंस दिया है और एक महीने की ट्रेनिंग के बाद हम इनको परमानेंट लाइसेंस देंगे.''
बेटियों को सशक्त बनाएगी शक्ति सारथी योजना, कैबिनेट मंत्री सपतिया उइके ने किया शुभारंभ
प्रदेश भर की बेटियों को मिलेगी फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग, इसके बाद दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 11:57 AM IST
|Updated : Nov 14, 2024, 12:39 PM IST
क्या है शक्ति सारथी अभियान?
शक्ति सारथी अभियान या शक्ति सारथी योजना के तहत प्रदेश में बहन-बेटियों को को निशुल्क फोर व्हीलर चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शक्ति सारथी प्रशिक्षण में केवल वाहन चलाने की ट्रेनिंग ही नहीं दी जाएगी बल्कि वाहन के मेंटेनेंस के संबंध में और सड़क में सुरक्षित रूप से ड्राइविंग करने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी जाएगी.