मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के अरुण वालिया ने देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. इंडोनेशिया में आयोजित 5वें एशियाई स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में वरूण वालिया ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है. वरुण को यह मेडल जूनियर बालक 42 किलोग्राम वर्ग में बॉक्सिंग में मिला है. वरुण की इस उपलब्धि से मंडी सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.
हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि वरुण ने इंडोनेशिया में आयोजित 5वीं स्वात चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह पदक जीता है. वरुण ने छोटी सी उम्र में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, जो प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए भी गर्व की बात है. वरुण ने जूनियर बालक वर्ग-42 किलोग्राम बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक पदक जीता है. वरुण वालिया की इस उपलब्धि पर राज्य स्वात संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी है.