मंडी:छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जनपद के 140 देवी-देवता अब तक पहुंच चुके हैं. पूरा मंडी शहर इस समय देवी-देवताओं के वाद्य यंत्रों की धुनों से गूंज रहा है. हर गली-चौराहे पर किसी ना किसी देवी-देवता का आगमन हो रहा है, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया है.
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया, "216 पंजीकृत देवी-देवताओं को शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था. इनमें से कुछ देवी-देवता 25 फरवरी को मंडी पहुंच गए थे, जबकि आज सभी को मिलाकर 140 देवी-देवता मंडी पहुंच चुके हैं."
मंडी का शिवरात्रि महोत्सव (ETV Bharat) 27 फरवरी को निकलेगी भव्य जलेब
गुरुवार, 27 फरवरी को इस महोत्सव की पहली भव्य पारंपरिक जलेब यानी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रमुख देवी-देवता ही हिस्सा लेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस यात्रा में शामिल होंगे और महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
मंडी शिवरात्रि में उमड़ी लोगों की भीड़ (ETV Bharat) देवी-देवता पहले राज माधव राय के पास आकर भरते हैं हाजरी
शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले सभी देवी-देवता सबसे पहले राज माधव राय मंदिर में जाकर हाजरी भरते हैं. इसके बाद वे राज परिवार से मिलने के लिए जाते हैं. सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया, "यह प्रथा सदियों से चली आ रही है, जिसका निर्वहन आज भी उसी पारंपरिक तरीके से किया जाता है."
मंडी शिवरात्रि में पहुंचे देवता (ETV Bharat) भव्य देव मिलन का दृश्य अद्भुत
महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले देवी-देवता आपस में मिल पाते हैं, और जब यह देवता एक-दूसरे से मिलते हैं, तो उनका मिलन एक अद्भुत और अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करता है. इस दृश्य को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में मंडी शहर में आते हैं. स्थानीय निवासी रजनीश ठाकुर ने बताया, "यह इकलौता ऐसा महोत्सव है जहां 200 से अधिक देवी-देवताओं को एक स्थान पर देखकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता है."बता दें कि मंडी में शिवरात्रि महोत्सव इस बार 27 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा.