मंच से भाषण देंती कंगना रनौत (ईटीवी भारत) कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज बीजेपी-कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के सीएम योगी अदित्यानाथ मंडी संसदीय सीट पर कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान में कंगना रनौत के लिए जनसभा करेंगे. सीएम योगी के मंच पर पहुंचने से पहले कंगना ने जनसभा को संबोधित किया.
कंगना रनौत ने कहा कि मंडी अब बीजेपी के लिए स्वाभिमान की सीट है. इस सीट को बीजेपी को जिताना है. कांग्रेस ने मंडी की बेटियों का अपमान किया है, इसलिये मंडी की सीट से जीतना स्वाभिमान का विषय है. 4 जून को जब रिजल्ट आएगा और पूरा मंडी भगवा रंग में रंग जाएगा. सरकारें आती हैं और जाती हैं, लेकिन कभी कभी बात स्वाभिमान की हो जाती है. बेटियों, माताओं के लिए छोटी काशी मंडी का नाम लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी कि मंडी में भाव क्या है वो निंदनीय है. अब हमें ये सीट जीतनी है, ताकि मंडी की बेटियों पर कोई उंगली ना उठा सके.
कंगना रनौत ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़े उत्साह का दिन हैं. योगी अदित्यानाथ ने मुझे अपनी छोटी बहन कहा है और मेरे बड़े भाई मंडी आ रहे हैं. सीएम योगी मंडी की हर बेटी के भाई और माता के बेटे हैं. ये हमारे लिए यहां आए हैं. हम उन्हें आश्वासन दें कि हमारा मंडी पूरा भगवा रंग में रंग जाएगा.
कुल्लू में सीएम योगी की चुनावी हुंकार, जनसभा में कंगना रनौत के लिए मांगे वोट - CM Yogi Rally Live
बता दें कि कंगना के नाम का ऐलान मंडी संसदीय सीट से होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल से एक पोस्ट की गई थी. ‘आज मंडी में क्या भाव चल रहा है?’ इस तरह का एक पोस्ट सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की फोटो के साथ शेयर किया था. इस पोस्ट पर खूब हंगामा हुआ था. बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत इस पर सफाई देने के बाद अपना पोस्ट हटा लिया था. इसके बाद कंगना और बीजेपी ने इस पोस्ट पर आक्रमक रुख अपनाते हुए इसे मंडी और देश की बेटियों का अपमान बताया था. कंगना ने हर चुनावी रैली के मंच से इस टिप्पणी का जिक्र महिलाओं के सामने करते हुए इसे मंडी की बेटियों का कहा है. कंगना के पूरा चुनावी अभियान महिलाओं पर अधिक केंद्रित रहा है. अब तक कंगना कांग्रेस को महिला विरोधी बताती आईं हैं. उनका चुनावी स्लोगन भी 'मंडी की बेटी...मंडी के साथ ही रहा है'
बीजेपी प्रत्याशी कंगना ने सीएम योगी के बारे में कहा कि जब मैं पहली बार उनसे मिलने गई तो मैं डरी हुई थी, क्योंकि उन्हें देखकर लगता है कि किसी भी तरह की भावनाओं को लेकर उनके पास समय नहीं है, लेकिन उन्होंने पहली बात हिमाचल की बेटी को उन्होंने अपनी बहन कहा ये हमारे लिए गर्व की बात है.
"ये नया भारत है, जो छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं" आतंकवाद पर सीएम योगी का प्रहार - Himachal Elections 2024