हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंडोह हिट एंड रन मामला: मनाली से कार बरामद, ड्राइवर फरार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Pandoh Hit and Run Case Update: जिला मंडी में हिट एंड रन मामले में कार बरामद कर ली गई है. मंडी पुलिस ने कार को मनाली से बरामद किया है. हालांकि कार का ड्राइवर अभी भी फरार है. कार के मालिक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीमें आरोपी ड्राइवर को ढूंढ रही हैं. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है.

Pandoh Hit and Run Case Update
पंडोह हिट एंड रन मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:09 AM IST

मंडी:जिला मंडी के पंडोह में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने मनाली से कार को बरामद किया है. हालांकि कार का ड्राइवर अभी तक फरार है. फरार ड्राइवर की तलाश में मंडी पुलिस जुटी हुई है.

18 फरवरी को हुआ हादसा

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के रहने वाले एक परिवार ने मनाली जाने को लेकर अपनी कार (नंबर एचआर 07 एबी 1008) के लिए एक ड्राइवर हायर किया था. 18 फरवरी, रविवार शाम को करीब 8 बजे जब यह कार पंडोह के साथ लगते तीन पीपल गुरुद्वारे के पास पहुंची, तो कार ड्राइवर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय पंकज पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के चलते एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान नेपाली निवासी विष्णु के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

कार मालिक से पूछताछ जारी

ड्राइवर ने पंडोह से कुछ आगे जाकर कार को छोड़ा और वहां से भाग गया. पुलिस ने हादसे के बाद जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कार का पता लगाकर इसकी जांच पड़ताल शुरू की, तो यह कार मनाली से बरामद हुई. मंडी पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस कार के मालिक से भी हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि फरार कार ड्राइवर की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भेज दी हैं. कार बरामद होने की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है.

"पंडोह हिट एंड रन मामले में कार मनाली से बरामद कर ली गई है. फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने धारा 279, 337, 304A और एमवी एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है." - सागर चंद्र, एएसपी मंडी

इस हादसे में मारे गए 21 वर्षीय पंकज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पैतृक गांव में पंकज का अंतिम संस्कार किया गया. पंकज का परिवार हादसे के बाद से सदमे में है. वहीं, घायल को गंभीर हालत में जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: मंडी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details