हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - Mandi Road Accident

Sundernagar Truck Accident: मंडी के सुंदरनगर में आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की दर्दनाक मौत हो गई. व्यक्ति सुबह की सैर के लिए घर से निकला था, जिस समय ये हादसा हुआ.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 10:49 AM IST

Sundernagar Truck Accident
सुंदरनगर ट्रक हादसा (ETV Bharat)

मंडी:सुंदरनगर के तहत आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. मंडी जिले के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कंट्रोल गेट के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

सैर पर निकले थे बुजुर्ग

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी से रिटायर्ड फौजी हर रोज की तरह गुरुवार सुबह भी सैर करने के लिए घर से निकले थे. जैसी ही वो कंट्रोल गेट के पास हडेटी की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.

पिता रह चुके हैं विधायक

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असल वजह जानने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मृतक की पहचान 74 वर्षीय अभिमन्यु सिंह निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है. बता दें कि मृतक के पिता नक्कबीनु राम 60 के दशक में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वहीं, इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मामले की पुष्टि डीसीपी सुंदरनगर भारत भूषण ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस में दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सड़क से नीचे 50 फीट लुढ़कते हुए खड्ड में गिरी तेज रफ्तार कार, चालक की हुई मौत

ये भी पढ़ें: कुवैत में हिमाचल के शख्स की हुई मौत, घर लाया जा रहा शव

ये भी पढ़ें: हरियाणा से कुल्लू घूमने आए पर्यटक की कार में लगी आग, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

Last Updated : Jul 18, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details