हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 दिनों के बाद मिला ITI छात्रा का शव, सुंदरनगर जलाशय से हुआ बरामद - Mandi GIRL STUDENT BODY FOUND - MANDI GIRL STUDENT BODY FOUND

मंडी जिले में 8 दिन पहले बग्गी नहर में आईटीआई छात्रा ने छलांग लगाई थी, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी. आज सुंदरनगर जलाश्य से उसका शव मिला है. परिजनों ने छात्रा की पहचान की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

8 दिन बाद मिला ITI छात्रा का शव
8 दिन बाद मिला ITI छात्रा का शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:46 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के गोहर उपमंडल की गोहर पंचायत की एक आईटीआई छात्रा (20 वर्ष) ने 8 दिन पहले बग्गी नहर में छलांग लगाई थी. तब से छात्रा का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आज आठवें दिन छात्रा का शव सुंदरनगर जलाशय से मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की शिनाख्त की.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के गोहर पंचायत की 20 वर्षीय छात्रा करीब एक सप्ताह पहले बग्गी नहर में छलांग लगाई थी, जिसका शव आज सुबह सुंदरनगर जलाशय से 8 दिनों बाद बरामद हुआ है. जब लोगों ने जलाशय में शव को देखा तो तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस दी. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की.

बताया जा रहा है कि जिस दिन यह घटना घटी, उस दिन छात्रा का आईटीआई में अंतिम दिन था और उसके बाद उसके एग्जाम होने थे. छात्रा ने बग्गी नहर में छलांग लगाने का कदम क्यों उठाया? यह बात परिजनों के लिए रहस्य बना हुआ है. इस घटना को लेकर छात्रा के परिवार वालों ने रती थाना में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है. छात्रा के परिवार वाले और उसके तमाम रिश्तेदार हर रोज उसकी तलाश करने बग्गी नहर से लेकर सुंदरनगर जलाशय तक जाते थे, लेकिन वे हर रोज निराश होकर खाली हाथ वापस घर लौट आते थे. लेकिन आज जैसे ही सुंदरनगर जलाशय में शव दिखाई देने की सूचना मिली तो परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा के शव की शिनाख्त की.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा "छात्रा के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें:समेज में अब तक 19 लोगों के शव बरामद, अभी भी कई लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details