छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के मनन ने जड़ा दोहरा शतक, टूर्नामेंट में गरज रहा बल्ला

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार अंडर 14 कैटेगरी में कोरबा के मनन ने दोहरा शतक जड़ा है.

Cricket Tournament in Korba
कोरबा के मनन ने जड़ा दोहरा शतक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

कोरबा : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 एलीट ग्रुप के दो दिवसीय टेस्ट मैच में कोरबा के प्रतिभावान क्रिकेटर मनन देवांगन ने दोहरा शतक जड़ दिया है. रणजी की मान्यता मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इस कैटेगरी में किसी भी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया है. 13 वर्ष के धाकड़ बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर मनन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों की नाबाद पारी खेली. यह मुकाबला धमतरी स्टेडियम में रायपुर ब्लू और प्लेट कम्बाइंड टीम के बीच खेला जा रहा है.


जानिए पूरे मैच का हाल :एलीट ग्रुप के टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के छोटे जिलों को मिलाकर प्लेट कम्बाइंड की एक टीम बनती है. इसी टीम से कोरबा के मनन भी खेल रहे हैं. टॉस जीतकर प्लेट कंबाइंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 4 विकेट पर 426 रन बनाकर पारी घोषित की. इसी पारी में कोरबा के मनन ने 224 गेंदों में 29 चौकों की मदद से 201 रनों की मैराथन पारी खेली. उनके अलावा कोरबा के ही लवकेश यादव ने 57 रन बनाए. जवाब में रायपुर ब्लू ने खेल खत्म होने तक 14 रन पर 1 विकेट गंवा दिया.

टूर्नामेंट में गरज रहा बल्ला (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरबा के मनन ने जड़ा दोहरा शतक (ETV Bharat Chhattisgarh)



7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं मनन :मनन कोरबा शहर के एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं. जहां अनिल प्रजापति उन्हें कोचिंग देते हैं. कोच अनिल ने बताया कि मनन ने महज 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनके पिता रंजन देवांगन पुलिस विभाग में हैं, जो एक फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं.

कोरबा के मनन ने जड़ा दोहरा शतक (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्रिकेट के प्रति मनन के लगाव को देख उनके पिता ने उन्हें कोचिंग के लिए मेरे पास भेजा. मनन के इस प्रदर्शन से खेल संघ और कोरबा के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी है. उम्मीद है कि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर एक ऊंचा मुकाम हासिल करेगा- अनिल प्रजापति, कोच

मनन का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन :मनन ने टूर्नामेंट में अब तक 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है. वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोरबा जिले के चार खिलाड़ियों मनन देवांगन, श्रीदीप रॉय, लवकेश यादव और भावेश दुबे का प्लेट कम्बाइंड टीम में चयन किया किया गया है.

शराबियों की गंदगी साफ करके बेटियां कर रहीं प्रैक्टिस, फिजिकल टेस्ट के लिए पसीना बहा रहे छात्र

गंगा आरती के तर्ज पर हुई हसदेव आरती, देव दीपावली पर बनारस के पंडितों ने किया मंत्रमुग्ध

त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details