कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में आज पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का आगाज हो गया. सुबह के समय मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने माता हिडिंबा के दर पर माथा टेका और विंटर कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना भी की. इसके बाद महिला मंडलों की झांकियां को भी विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाई. हालांकि इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को करना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते हुए वो मनाली नहीं पहुंच पाए.
अब 5 दिनों तक मनाली में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी. विंटर कार्निवाल के पहले दिन 275 से अधिक महिला मंडलों ने विभिन्न विषयों को लेकर माल रोड तक झांकियां भी निकाली. सुबह 6 बजे ही सभी महिला मंडल की महिलाएं इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए मनाली के परिधि गृह पहुंच गई थी. इस दौरान मनाली के विधायक के साथ जिला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौजूद रहे. झांकी प्रतियोगिता में 275 से अधिक महिला मंडलों ने भाग लेते हुए यहां झांकियों के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक पेश, जिसे देखकर दर्शकों ने इसकी खूब सराहना की.
5 बजे पहुंच गई थी मनाली