ETV Bharat / state

ऊना में बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे पेट्रोल पंप, धारदार हथियारो से पंप कर्मी पर किया हमला, 70 हजार लेकर हुए फरार - UNA PETROL PUMP LOOT CASE

ऊना में बाइक सवार दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ऊना पेट्रोल पंप पर लूट
ऊना पेट्रोल पंप पर लूट (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 7:54 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले से पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना ऊना के हरोली उपमंडल में टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप की है. जहां पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने पंप कर्मियों पर हमला करते हुए करीब 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हमले में एक पेट्रोल पंप कर्मी को चोट भी आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर जियो का पेट्रोल पंप लगा हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप कर्मचारी विपन कुमार ने कहा, "वह सात महीने से जियो पेट्रोल पंप पर काम कर रहा है. शुक्रवार की रात करीब 3 बजे संतोषगढ़ की तरफ से 2 व्यक्ति बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार आए. पंप पर बाइक लगाते हुए दोनों ने पेट्रोल डालने के लिए बोला. इस दौरान पंप पर मौजूद 3 कर्मियों में से एक जाग रहा था. जैसे ही कर्मी ने पेट्रोल डालने के लिए दरवाजा खोला, तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हमला कर दिया. मोटरसाइकिल सवार युवकों के पास तलवार और दराट भी थे. अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर ड्यूटी दे रहे व्यक्तियों पर भी हमला किया और करीब 60 हजार रुपये लूट कर ले गए. हमले के दौरान एक कर्मी चोटिल हुआ है".

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा, "टाहलीवाल के पेट्रोल पंप पर लूटपाट होने की सूचना मिली थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पेट्रोल पंप से करीब 60 हजार का कैश लूटने की बात सामने आई है, जिसकी जांच पड़ताल कर रहे है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्राथमिक तौर पर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया गया है".

ये भी पढ़ें: युवक हत्या मामले में कांगड़ा पुलिस ने दो महिला सहित 6 आरोपियों को पकड़ा, ऐसे खुला मर्डर का राज!

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले से पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना ऊना के हरोली उपमंडल में टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप की है. जहां पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने पंप कर्मियों पर हमला करते हुए करीब 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. हमले में एक पेट्रोल पंप कर्मी को चोट भी आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर जियो का पेट्रोल पंप लगा हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप कर्मचारी विपन कुमार ने कहा, "वह सात महीने से जियो पेट्रोल पंप पर काम कर रहा है. शुक्रवार की रात करीब 3 बजे संतोषगढ़ की तरफ से 2 व्यक्ति बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार आए. पंप पर बाइक लगाते हुए दोनों ने पेट्रोल डालने के लिए बोला. इस दौरान पंप पर मौजूद 3 कर्मियों में से एक जाग रहा था. जैसे ही कर्मी ने पेट्रोल डालने के लिए दरवाजा खोला, तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हमला कर दिया. मोटरसाइकिल सवार युवकों के पास तलवार और दराट भी थे. अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर ड्यूटी दे रहे व्यक्तियों पर भी हमला किया और करीब 60 हजार रुपये लूट कर ले गए. हमले के दौरान एक कर्मी चोटिल हुआ है".

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा, "टाहलीवाल के पेट्रोल पंप पर लूटपाट होने की सूचना मिली थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पेट्रोल पंप से करीब 60 हजार का कैश लूटने की बात सामने आई है, जिसकी जांच पड़ताल कर रहे है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्राथमिक तौर पर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया गया है".

ये भी पढ़ें: युवक हत्या मामले में कांगड़ा पुलिस ने दो महिला सहित 6 आरोपियों को पकड़ा, ऐसे खुला मर्डर का राज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.