कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के रांगड़ी स्थित घर की और जाने वाली सड़क मामले में अब पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज की है. वन विभाग के द्वारा इस बारे अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और कहा गया है कि अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क पर लगाया गया डंगा तोड़ दिया गया है. वहीं, FIR दर्ज होने के बाद अब पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क का मामला वन विभाग की अदालत में चल रहा था. ऐसे में 22 अगस्त 2022 को इस कब्जे को हटाने के निर्देश हुए थे और आदेशों की पालना करते हुए वन विभाग के द्वारा 25 मई 2023 को कब्जा हटाया गया था. ऐसे में बीते दिनों इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा वहां पर सड़क के बीच डंगा लगाया गया था.