हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क विवाद में नया मोड़, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला - Himachal Pradesh News In Hindi

मनाली में विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के रांगड़ी स्थित घर की और जाने वाली सड़क मामले में अब पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज की है. क्या है पूरा मामला ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Manali Road Dispute News
विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क विवाद पर हुई FIR

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 5:19 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के रांगड़ी स्थित घर की और जाने वाली सड़क मामले में अब पुलिस प्रशासन ने FIR दर्ज की है. वन विभाग के द्वारा इस बारे अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और कहा गया है कि अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क पर लगाया गया डंगा तोड़ दिया गया है. वहीं, FIR दर्ज होने के बाद अब पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा से अयोग्य घोषित रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क का मामला वन विभाग की अदालत में चल रहा था. ऐसे में 22 अगस्त 2022 को इस कब्जे को हटाने के निर्देश हुए थे और आदेशों की पालना करते हुए वन विभाग के द्वारा 25 मई 2023 को कब्जा हटाया गया था. ऐसे में बीते दिनों इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा वहां पर सड़क के बीच डंगा लगाया गया था.

ये भी पढ़ें-विधायक रवि ठाकुर के घर की ओर जाने वाली सड़क की गई बंद, भ्रामक जानकारी के साथ शेयर हो रहा वीडियो

25 मई 2023 को ही वन विभाग की टीम के द्वारा यहां पर वन भूमि से कब्जा हटाया गया था, लेकिन बाद में खाली की गई वन भूमि पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रातों-रात सड़क का निर्माण किया गया. वन विभाग के रेंज अफसर चेतराम ने बताया कि कब्जा हटाने के लिए किसी ने बाड़बंदी को हटा दिया है और अब इस सड़क को खोल दिया गया है. ऐसे में पुलिस के द्वारा अब इस मामले की शिकायत भी की जा रही है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और पुराने दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अप्रैल से हिमाचल में महिलाओं को मिलेंगे ₹1500, नोटिफिकेशन जारी, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details