कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे देखते हुए कुल्लू जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने दो युवकों के कब्जे से हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से यह हेरोइन खरीद कर लाए थे और आगे किसे बचने के लिए जा रहे थे?
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान समर गिल (21 वर्ष) और समीर गिल (21 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जिला अमृतसर-II, पंजाब के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.