कुल्लू: स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को जहां बीते दिनों तिरंगा ना फहराने को लेकर धमकी भरा फोन कॉल आया और सीएम को जान से मामरे की धमकी दी गई. वहीं, अब ऐसा ही एक कॉल मनाली के विधायक को भी आया है. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अनजान कॉल रिकॉर्ड्स से एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि वो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मार दें तो मनाली को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाएगा. जिसके बाद मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें खालिस्तान नेता गुरविंदर सिंह पन्नू के द्वारा 15 अगस्त को न मानने को लेकर फोन पर धमकियां दी गई हैं. ऐसे में मनाली के विधायक को भी अब धमकी भरा फोन आया है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "मनाली के विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."