हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के पायलट ने जीता पदक, मंगोलिया में हुआ था आयोजन - Paragliding Championship - PARAGLIDING CHAMPIONSHIP

International Paragliding Accuracy Championship: अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में भारत के लिए मनाली के युवक ने कांस्य पदक जीता है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा मंगोलिया में आयोजित हुई थी.

Manali man won Bronze medal
हिमाचल के पायलट ने पैराग्लाइडिंग में जीता कांस्य पदक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 4:24 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में मनाली के गिमनर ने भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन उल्लंबतर (मंगोलिया) में किया गया था. इसमें भारत की ओर से मनाली के रहने वाले एकमात्र पायलट और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में अनुदेशक के पद पर कार्य कर रहे गिमनर सिंह ने भाग लिया था.

गिमनर सिंह ने इस एक्यूरेसी कप में भारत को टीम इवेंट में कांस्य पदक जिताया है, मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में भारत, फ्रांस, चाइना, कोरिया, मंगोलिया, मलेशिया, वियतनाम से आए 60 महिला व पुरुष पायलट खिलाड़ियों ने भाग लिया.

एक्यूरेसी कप में चाइना के पायलट ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, दूसरे स्थान पर कोरिया व मंगोलिया के पायलट शामिल रहे. तीसरे स्थान पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे गिमनर सिंह एवं उनकी टीम रही. यह रैंकिंग मिक्स्ड इवेंट की थी.

यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 21 से 23 जून तक मंगोलिया में आयोजित की गई थी जिसका समापन मंगोलियाई पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं स्काई रनर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया. भारत की टीम में हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू से गए एकमात्र पायलट गिमनर सिंह ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. बता दें मनाली पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है. समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतरीन है. यही वजह है कि मनाली में पैराग्लाइडिंग के अच्छे पायलट निकलते हैं जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:साइकिल पर 2 देशों के साथ कई राज्यों को पार हिमाचल पहुंचे 2 दोस्त, दुनिया को दे रहे हैं ये खास संदेश

ये भी पढ़ें:फ्लैश फ्लड से लाहौल के नाले में आई बाढ़, उदयपुर-तांदी सड़क पर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

ये भी पढ़ें:"बिलासपुर गोलीकांड हिमाचल की संस्कृति पर धब्बा, अपराध का बोलबाला होने से डर का माहौल पैदा होगा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details