दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार - THREAT TO UP CM YOGI

-धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल -आरोपी के कब्जे से हथियार सहित अन्य चीजों को किया गया जब्त

मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आई कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार सहीत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था.

हथियार सहित अन्य चीजें बरामद: गिरफ्तार शख्स मूल रुप से बांग्लादेशी निवासी शेख अताउल को कोतवाली-39 पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया. वह वर्तमान में शाहीन बाग में रह रहा था. 40 वर्षीय शेख अताउल के पास से तमंचा, कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे यह सोशल मीडिया एक्स पर धमकी दी गई थी.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज:नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि शेख के खिलाफ कई धाराओं में नोएडा सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कहीं जा रही थी, जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुडी है. आरोपी ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शेख अताउल को गिरफ्तार करने के बाद उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल है. क्या सच में वह सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की योजना बना रहा था. शुरुआती पूछताछ में शेख ने बताया कि उससे किसी ने कहा था कि वह सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी वजह से उसने भड़काऊ बयान दिया था. फिलहाल उसने पुलिस को बताया है कि हथियार उसने अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखा था.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details