सिंगरौली: मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथा-पाई पर उतर आए. बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई. छोटे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.
जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धौरहवा ग्राम के 75 वर्षीय निवासी संपत सिंह के 4 है. पिता ने चारों को जमीन की बंटवारा कर 4-4 एकड़ जमीन दे दी थी. बचा हुआ तीन एकड़ जमीन अपने पास रखा था. पिता अपने तीसरे पुत्र राम प्रसाद सिंह गौड़ के साथ रहता था. इस बीच बड़े पुत्र विश्वनाथ को आशंका हुई की उसके पिता बचे हुए 3 एकड़ जमीन भी राम प्रसाद को दे दिया है. इसको लेकर 1 नवंबर को अपने पिता से कुछ दस्तावेज मांगने पहुंचा. इस बीच विवाद हुआ और फिर वहां तीसरा बेटा राम प्रसाद भी पहुंच गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथापाई पर आ गए.
ये भी पढ़ें: |