सीकर : शहर के राधाकिशनपुरा स्थित आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर लूट करने के प्रयास में उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने कई औजार भी बरामद किए हैं. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
उद्योग नगर थाने के एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि रात को करीब 12:40 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम कंपनी के कंट्रोल रूम से पुलिस थाने पर सूचना मिली कि राधाकिशनपुरा इलाके के आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे एटीएम में कोई छेड़छाड़ कर रहा है. सूचना पर थाने के कांस्टेबल बीरमाराम को सूचना दी गई, जिस पर हेड कांस्टेबल जाप्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. एटीएम के शटर को खोलकर देखा तो एक युवक अंदर से निकलकर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से एटीएम खोलने के औजार सहित अन्य सामान बरामद कर थाने पर लाया गया और मुकदमा दर्ज किया गया.