राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ऑनलाइन गेम में हारे 1.5 लाख रुपए, कर्ज चुकाने के लिए ATM लूटने का किया प्रयास, गिरफ्तार - ATM LOOT ATTEMPT IN SIKAR

सीकर में कर्च चुकाने के लिए युवक ने एटीम तोड़कर लूट का प्रयास किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

युवक ने एटीम तोड़कर लूट का प्रयास किया
युवक ने एटीम तोड़कर लूट का प्रयास किया (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 8:10 AM IST

सीकर : शहर के राधाकिशनपुरा स्थित आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर लूट करने के प्रयास में उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने कई औजार भी बरामद किए हैं. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.

उद्योग नगर थाने के एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि रात को करीब 12:40 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम कंपनी के कंट्रोल रूम से पुलिस थाने पर सूचना मिली कि राधाकिशनपुरा इलाके के आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे एटीएम में कोई छेड़छाड़ कर रहा है. सूचना पर थाने के कांस्टेबल बीरमाराम को सूचना दी गई, जिस पर हेड कांस्टेबल जाप्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. एटीएम के शटर को खोलकर देखा तो एक युवक अंदर से निकलकर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से एटीएम खोलने के औजार सहित अन्य सामान बरामद कर थाने पर लाया गया और मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें.एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन लूट के लिए हुए साथ, एटीएम लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - ATM robbery in jodhpur

गिरफ्तार आरोपी नागौर जिले के जायल तहसील के तंवरा गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मनोज कुमार अपने दोस्तों से करीब डेढ़ लाख रुपए उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में हार चुका है. उधार को चुकाने के लिए आरोपी ने एटीएम तोड़कर लूट का प्लान बनाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details