नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:एमयू सेक्टर 2 के रहने वाले युवक ने कर्ज से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. गुरुवार शाम को उसने अपने घर वालों को फोन पर झूठी सूचना दी और बताया कि उसका अपहरण हो गया है. अपहरणकर्ताओं ने उससे एटीएम से जबरन रुपए निकलवाए गए हैं. चाकू मारकर घायल कर दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला फर्जी निकला.
ग्रेटर नोएडा में कर्ज से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - Man staged his own kidnapping - MAN STAGED HIS OWN KIDNAPPING
Man staged his own kidnapping: ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. युवक अपने परिजनों से अपहरण के नाम पर पैसा ऐंठना चाहता था. पुलिस ने साजिशकर्ता का लोकेशन ट्रैक कर कुछ ही देर में उसे खोज निकाला.
Published : Apr 5, 2024, 10:18 AM IST
दरअसल, कर्ज से परेशान युवक अपने परिजनों से अपहरण के नाम पर पैसा ऐंठना चाहता था. परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो कुछ ही घंटे में घटना का खुलासा भी हो गया. जांच में पता चला कि युवक ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 4 अप्रैल को 112 कंट्रोल रूम पर नितिन राघव नाम के एक शख्स ने सूचना दी कि उसका भाई विकास राघव नौकरी के लिए सेक्टर 142 के लिए जा रहा था तभी अल्फा वन मेट्रो एटीएम पर पैसे निकालने के बाद कुछ लोगों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया है. विकास ने नितिन को फोन कर घटना की जानकारी दी उसके बाद से ही विकास का फोन बंद आ रहा है.
पति-पत्नी दोनों ने मिलकर रची थी साजिश:पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने विकास को लोकेशन से खोज निकाला. इसके बाद उससे हुई पूछताछ में पुलिस भी हैरान रह गई. विकास ने पूछताछ में बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है. उसके ऊपर कई लोगो का कर्ज हो गया था. कर्जदार आए दिन उसे परेशान करते थे. उस कर्ज को चुकाने और कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची. इस साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.