नई दिल्ली:दिल्ली के पंचशील इलाके में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां जेसीबी ने एक शख्स को टक्कर मार दी. जिसमें शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि, आज सुबह पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से एक दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि एक व्यक्ति जिसका नाम बृज किशोर त्रिवेदी है और सुरक्षा गार्ड का काम करता है. उसकी ड्यूटी साउथ दिल्ली के पंचशील इलाके में एक घर पर थी.
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि यह हादसा आज सुबह 7:00 बजे के आसपास हुआ है. जब वह सड़क क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान जेसीबी ने शख्स को टक्कर मार दी और वहीं पर वह गिर गया. इसमें बृज किशोर त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जेसीबी ड्राइवर संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था.