नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक सोसाइटी में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने व्यक्ति को पास के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि व्यक्ति किन हालात में तीसरी मंजिल से गिरा.
पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की पहचान अमित गंडोत्रा (पुत्र देवेंद्र गंडोत्रा) के रूप में की गई है, जो लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी के रहने वाला था. मृतक की उम्र 39 वर्ष बताई जा रही है.