हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार और बाइक की टक्कर में युवक की हुई मौत, एक युवक हुआ घायल - Man died in road accident

Man died in road accident: रामशिला में बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है.

ROAD ACCIDENT IN KULLU
सड़क हादसे में युवक की हुई मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 1:02 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला में बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक बाइक और कार की टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक घायल हुआ है.

जानकारी के मुताबिक बाइक चालक तेज गति से आ रहा था. वहीं, दूसरी साइड से कार आ रही थी. इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल का इलाज कुल्लू के ढालपुर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान कृष्णा के तौर पर हुई है जो अखाड़ा बाजार का निवासी बताया जा रहा है.

पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है. बुधवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया"सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं, एक अन्य युवक घायल हुआ है. फिलहाल कुल्लू पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें:दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की चाह में शातिर की जाल में फंसा युवक, पैसे लेकर ठग ने थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details