कासगंज:यूपी के कासगंज में विगत 9 फरवरी को पुलिस अभिरक्षा में युवकने आत्महत्या करने के प्रयास किया था. अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में युवक को भर्ती कराया गया था. बुधवार (14 फरवरी) को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने युवक की मौत की पुष्टि की है.
कासगंज जिले की अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसलुआ सलेहपुर के रहने वाले गौरव पुत्र रघुराज को लेकर पुलिस ने कहा था कि अमापुर थाने के शौचालय में उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसके बाद पुलिस युवक को कासगंज जिला अस्पताल ले गयी थी. उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.
पुलिस के अनुसार तब से उसका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. गौरव जाटव के बहनोई मान सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा कि बुधवार को गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. गौरव जाटव की मौत की पुष्टि सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने की.
कासगंज पुलिस ने गौरव जाटव को एक लड़की के अपहरण के आरोप में हिरासत में लिया था. बताया गया कि 9 फरवरी को उसने थाने की टॉयलेट में आत्महत्या की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसे उतारा और इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल लेकर गए. युवक की हालत गंभीर थी. जब पुलिस कस्टडी में सुसाइड की कोशिश की बात गौरव जाटव के परिवार और ग्रामीणों को पता चली, तो भीड़ मौके पर जुट गई थी.