बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, सप्तक्रांति की चपेट में आने से गई जान - Man Died in Motihari - MAN DIED IN MOTIHARI

Motihari train Accident : मोतिहारी में एक शख्स को ट्रेन की गेट पर खड़ा होना महंगा पड़ गया. चतती ट्रेन से ज्योंहि वह गिरा दूसरी ट्रेन ने रौंद डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 10:25 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला में सप्तक्रांति ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी थाना की पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मोतिहारी में ट्रेन से कटकर एक की मौत : मृतक की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव के रहने वाले 59 वर्षीय विंध्याचल प्रसाद के रूप में हुई है. घटना मोतिहारी कोर्ट और बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेवन के बीच बलुआ ओवरब्रिज के पास की है. मृतक के परिवार में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

क्या बोले परिजन ? : मृतक के परिजनों ने बताया कि,''चार दिन पहले विंध्याचल प्रसाद घर से निकले थे और आज दिन में लगभग 12 बजे पिपरा स्टेशन से सप्तक्रांति ट्रेन पकड़कर मोतिहारी आ रहे थे. जहां से उन्हें सावनी पूजा में शामिल होने जाना था. इसी दौरान कोर्ट स्टेशन से जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, बलुआ ओवर ब्रिज के आगे वह ट्रेन के गेट से लुढ़क गए और सप्तक्रांति की चपेट में आ गए. जिसकारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.''

लोगों की जुटी भीड़ :ट्रेन से एक व्यक्ति के कट जाने की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. वहा मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना की 112 नंबर को दी. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घटना की सूचना जीआरपी को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की तलाशी ली तो उसके पॉकेट से ट्रेन का टिकट, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुए.

''शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- संतोष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details