उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी का बिल आया एक लाख रुपए; युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- तनाव में था

उन्नाव में छोटे से घर का बिल आया एक लाख, बातचीत करके जमा किया 16 हजार, फिर आग गया भारी भरकम बिल.

Etv Bharat
उन्नाव में बिजली बिल को लेकर परेशान शुभम ने की खुदकुशी. (Photo Credit; Shubham Family Member)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 5:15 PM IST

उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. परिजनों का कहना है कि बिजली का बिल ज्यादा आने से वह तनाव में था, जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. युवक की उम्र 25 साल दी और वह मजदूरी करता था.

जानकारी के अनुसार कुशलपुर गांव के रहने वाले महादेव का बेटा शुभम बुधवार की सुबह घर के अंदर बने कमरे में मृत पाया गया. सुबह जब शव देखा तो पिता महादेव चीखने चिल्लाने लगे. कुछ ही देर में मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शुभम के पिता महादेव ने बताई आत्महत्या करने की वजह. (Video Credit; ETV Bharat)

परिजनों ने बताया कि पिछला बिल 1,09,221 रुपए का आया था, जिसके बाद बिजली विभाग से बातचीत कर 16317 रुपए जमा किए गए थे. इस महीने फिर से 8306 रुपए का बिल आ गया, जिसके कारण शुभम परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.

बता दें कि शुभम की 5 साल पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. उसका एक छोटा सा घर था, जिसमें 1 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था, जिसमें दो पंखे, दो बल्ब और एक एलईडी टीवी चलती थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बिजली का बिल अधिक आने से बेटा परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड करने की वजह क्या था. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुदेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःयूपी को कब मिलेगा स्थायी DGP? कार्यवाहक के भरोसे ढाई साल से कानून-व्यवस्था, जानिए कहां फंसा पेंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details