दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेरी बीवी को वापस बुलाओ...पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा शख्स, घंटों चला ड्रामा - High Voltage Drama In Delhi station

High Voltage Drama In Delhi station: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक शख्स वहां लगे एक पीपल के पेड़ पर चढ़कर शोर मचाने लगा. इस घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पेड़ से उतरने की मिन्नत की, लेकिन वह नहीं माना, फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 7:35 AM IST

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर युवक ने किया हंगामा.

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने जमकर हंगामा किया. रेलवे स्टेशन कैंपस में एक पीपल का विशाल पेड़ है. युवक पेड़ पर चढ़ गया और अचानक से जोर-जोर से चिल्लाने लगा. मेरी बीवी और बच्चे को बुलाओ.. मेरी बीवी और बच्चे को बुलाओ. उसे दिल्ली लेकर आओ तभी मैं नीचे उतरूंगा. शख्स को चिल्लाते देख पेड़ के नीचे भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शख्स को पेड़ से उतारने की कोशिश करती रही.

पेड़ के नीचे फाइबर की सीट बिछाई: पुलिस ने दमकलकर्मियों को भी बुलाया. कई घंटे की मशक्कत के बाद भी जब वह नीचे नहीं उतरा तो फायर ब्रिगेड की ब्रांटो स्काय लिफ्ट वाली डेढ़ करोड़ महंगी गाड़ी को मंगाया गया. इसमें कई मीटर तक सीढ़ी लगी होती है. दमकल विभाग की टीम ने युवक को उतारने के लिए पेड़ के नीचे फाइबर की सीट भी बिछा दिए थे. जिससे यदि गलती से टहनी टूट जाए और वह नीचे गिर जाए तो उसकी जान बचाई जा सके. करीब 11 घंटे बाद शख्स को पुलिस और दमकलकर्मियों ने उतारने में कामयाबी पाई. इसके बाद उससे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बिहार का रहने वाला है शख्स:घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जो शख्स पेड़ पर चढ़ा था वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पेड़ से नीचे उतारा. वायरल वीडियो में लोग नीचे से उसे उतारने की आवाज देते हुए सुनाई दे रहे है. लेकिन शख्स अपने बीवी और बच्चों को बुलाने की बात कह रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details