उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. दरअसल, आरोप है कि पिता ने अपनी पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकत की थी, जिसके बाद बेटे ने आवेश में आकर पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में बेकरिया थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि युवक एक बारात में गया था. घर पर उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता थे. बेटे की गैरमौजूदगी में बुजुर्ग ने पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकत की.
वहीं, पीड़िता ने फोन कर सारी बातें पति को बता दी. ऐसे में वो बीच में ही शादी को छोड़कर घर लौट आया. उसके घर आने पर पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी. घटना के बारे में पता चलने पर आवेश में आकर युवक ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही उसने पिता को रस्सी से बांध दिया. इससे पिता की मौत हो गई.