बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होलिका दहन के दौरान फायरिंग कर रहा था शख्स, पुलिस को देखकर नाले में फेंका हथियार - Harsh Firing in Nawada

Firing in Nawada: नवादा में होली से एक दिन पहले होलिका दहन का आयोजन किया गया. इस दौरान 112 नंबर की पुलिस ने एक शख्स को हर्ष फायरिंग करते हुए गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 10:09 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक युवक को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया है. होली से एक दिन पहले सभी जगह होलिका दहन का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. होलिका दहन के पहले एक युवक देसी कट्टा से दनादन फायरिंग कर रहा था, तभी पुलिस का किसी ने इस बात की गुप्त सूचना दे दी. पुलिस भी सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गई और युवक गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने नाले में फेंका कट्टा: पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है. यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया गेट के पास की है. जब होली दहन के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. तभी 112 की पुलिस और नगर थाने की पुलिस गस्ती के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस की गाड़ी देखते ही पिस्टल को नाले में फेंक दिया था.

नाले से जब्त हुआ लोडेड कट्टा: हर्ष फायरिंग कर रहा युवक पुलिस को देख लोडेड देसी कट्टा को नाले में फेंक भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाले से लोडेड पिस्तौल को निकाला और एक खोखा को भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक को अपने हिरासत में लेते हुए नगर थाने ले गई है. युवक की पहचान न्यू एरिया निवासी के रूप में की गई है. वहीं नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-बेगूसराय में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग, लड़की के भाई के दोस्त को लगी गोली - Firing In Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details