राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में एक ही दिन में आत्महत्या की दो घटनाएं, पुरुष और महिला ने ली अपनी जान - MAN AND WOMAN ENDS LIFE

डूंगरपुर जिले में आत्महत्या की दो घटनाएं घटी. सदर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने वहीं, आसपुर में एक महिला ने अपनी जान ले ली.

Incidents of Killing Himself
डूंगरपुर में कानूनी कार्रवाई करती पुलिस (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST

डूंगरपुर:जिले में आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं. सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा खास फला रेलड़ा में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया, वहीं दूसरी घटना में आसपुर थाना क्षेत्र के वसुंधर छोटी गांव में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है. यहां एएसआई अरविन्द कुमार ने बताया कि माथुगामडा खास फला रेलडा निवासी भावेश कटारा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वे तीन भाई है. रविवार को तीनों घर से बाहर थे. मां भी मजदूरी के लिए डूंगरपुर गई थी. पीछे से उसके पिता 40 वर्षीय रमेश कटारा ने घर पर अकेले थे. उसके पिता ने घर से 200 मीटर दूर पर आत्महत्या कर ली. बकरियां चराने गए लोगों ने उन्हें देखा तो परिजनों को सूचना दी. ​थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें: MNIT में 1st ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, जेब से मिला नोट

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति करता था मारपीट, कर ली आत्महत्या:वहीं ,जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के वसुंधर छोटी गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि मृतका के पिता लक्ष्मण सिंह ने रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया कि उसने अपनी बेटी नंदू कुंवर की शादी वसुंधर छोटी निवासी ईश्वर सिंह से करवाई थी. शादी के बाद से ही ईश्वर अपनी नन्दू के साथ मारपीट करता था. उसके दूसरी महिलाओं से भी अवैध सम्बन्ध थे. पति की प्रताड़ना से परेशान होकर नंदू कुंवर ने कुछ खा लिया. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details