सरगुजा: सरगुजा जिले के दूरस्थ अंचल केदमा में इन दिनों मलेरिया पांव पसार रहा है. उदयपुर क्षेत्र के केदमा में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के 12 मरीजों की पहचान की है. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ बताए जा रहे हैं, लेकिन मलेरिया के प्रकरणों की पुष्टि ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.
मलेरिया मुक्त सरगुजा में मलेरिया: बारिश के मौसम में डायरिया के साथ ही मलेरिया के केस भी बढ़ जाते हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग गांव गांव में अभियान चलाकर डायरिया और मलेरिया की जांच कर रहा है. इसी दौरान सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में मलेरिया के प्रकरण मिले हैं. उदयपुर के केदमा क्षेत्र में मलेरिया के 12 मरीज मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों का उपचार कर रही है.
सरगुजा में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी: सरगुजा जिले में मिले मलेरिया के प्रकरणों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्षों में जिले को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया और मलेरिया के प्रकरण नहीं मिल रहे थे लेकिन वर्तमान में शुरुआती दौर में ही एक दर्जन प्रकरण मिलना काफी गंभीर माना जा रहा है. फिलहाल सभी मरीजों का उपचार किया गया है और अब वे स्वस्थ हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव गांव में अभियान चलाकर बुखार वाले मरीजों के स्लाइड बनाकर उनकी मलेरिया जांच करा रहा है.