बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में मलेरिया अब बेकाबू होता दिख रहा है.बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया के कारण दो छात्रों की मौत हुई है.वहीं 180 से भी ज्यादा छात्र मलेरिया की चपेट में हैं.वहीं अब प्रदेश की न्यायधानी में मलेरिया का प्रकोप देखने को मिला है. जहां कोटा क्षेत्र में मलेरिया के चार मरीज मिले हैं.जिनमें से एक की हालत गंभीर है.जिन्हें सिम्स रेफर किया गया है. मलेरिया के पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग तेजी से लोगों की जांच कर रहा है.
डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप :मलेरिया केस के कारण अब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है. आपको बता दें कि कोटा क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया के सैंकड़ों मरीज मिल चुके हैं.जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है.जैसे तैसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया को कंट्रोल किया था.लेकिन अब कोटा क्षेत्र में मलेरिया के केस मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप है.