मकराना विधायक ने बिजली बिलों में बढोतरी का किया विरोध (etv bharat makrana) मकराना. शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में डिस्कॉम उपभोक्ता इन दोनों बिजली के ज्यादा आ रहे बिलों से काफी परेशान है. लोगों का आरोप है कि डिस्कॉम के कर्मचारी मनमानी तरीके से मीटर रीडिंग लेते हैं, जिससे बिल ज्यादा आ रहे हैं. स्थानीय विधायक जाकिर हुसैन गैसावत मंगलवार को डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया.
विधायक गैसावत ने बताया कि वे गत दिनों चुनाव प्रचार के लिए रुड़की गए हुए थे. वहां लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं के फोन आ रहे थे. वे वापस लौटे तब भी उनके आवास पर डिस्कॉम के कई उपभोक्ता मौजूद थे. अधिकांश उपभोक्ताओं ने उन्हें बताया कि डिस्कॉम की ओर से मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार पड़ रहा है. उपभोक्त जब ये बिल लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. इसके बाद वे उपभोक्ताओं के साथ डिस्कॉम कार्यालय आए हैं.
पढ़ें: बिजली कटौती से नाराज महिलाओं ने बूंदी रोड को किया जाम, जमकर की नारेबाजी
विधायक ने दी धरने की चेतावनी:विधायक जाकिर हुसैन ने डिस्कॉम के अधिषाशी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें रवैया बदलने की बात कही. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डिस्कॉम अपना रवैया नहीं बदलता है, तो वे व्यापक स्तर पर धरना देंगे. विधायक ने यह भी बताया कि डिस्कॉम के अधिकारी बदले की भावना से काम कर रहे हैं, क्योंकि गत दिनों बिजली समस्या के दौरान इन्हें कई जगह ट्रांसफार्मर बदलने पड़े थे. अब उनका खर्च उपभोक्ताओं से निकलना चाह रहे हैं. विधायक ने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे.
हो रही अघोषित कटौती:विधायक ने डिस्कॉम पर मनमाने तरीके से बिजली कटौती का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी हो रही हैं. इस दौरान अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद असलम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, कांग्रेस सेवा दल के अनवर अली गहलोत सहित डिस्कॉम के उपभोक्ता मौजूद थे.