कोटा.लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील अपलोड करना भी एक फैशन बन चुका है. इस फैशन से पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं. वे भी अलग-अलग जगह पर रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं. ऐसी ही कई शिकायत कोटा सिटी पुलिस के पास भी आ रही थी. वहीं कई पुलिस कार्मिक महिलाएं और पुरुष लगातार थाने या पुलिस दफ्तर या ड्यूटी के समय की रील बनाते हैं. जिन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं. इन पर लाइक और हिट्स आने के बाद यह वायरल भी होती हैं. हालांकि इस तरह की कई रील में फिल्मी गाने अपलोड किया जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वर्दी में इस तरह से अपलोड करना अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आ रहा है.
कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में कहा है कि उन्होंने लिखित में कोई आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन गुरुवार को मौखिक रूप से कंट्रोल रूम के जरिए इस पर पाबंदी लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस कर्मियों को यह भी हिदायत दी है कि कोई भी आज के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील अपलोड नहीं करेगा. अगर इस तरह का कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग की कार्रवाई भी होगी.