मुजफ्फरपुर:सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए युवा कई तरह के खतरनाक स्टंट करते हैं. इस करण कई बार अप्रिय घटना घट जाती है. कई मामलों में जान से हाथ धोना पड़ता है. बिहार पुलिस के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद आज के युवा खतरनाक रील्स बनाने से नहीं कतरा रहे हैं.
हरकत में रेल प्रशासन: ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक रेलवे ट्रैक पर लेट कर रील बना रहा है. उसके ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस, रेल मंत्रालय और आरपीएफ को टैग कर शिकायत की गयी है. इसके बाद रेल मंत्रालय हरकत में आ गई.
प्राथमिकी दर्ज होगी: रेल सेवा के साथ ही आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से संज्ञान लिया गया. आरपीएफ सोनपुर को जांच का निर्देश दिया गया है. आरपीएफ मुजफ्फरपुर व एसआरपी कंट्रोल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. आरपीएफ व जीआरपी के अनुसार मामले में यदि कोई व्यक्ति रील बनाने की गतिविधियों से रेल परिचालन या यात्रियों को असुविधा पहुंचाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.