छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के बड़े सड़क हादसे, थोड़ी सी चूक जान पर पड़ी भारी, सावधानी से ही बचेंगी जानें - Major Road Accidents - MAJOR ROAD ACCIDENTS

Major Road Accidents Of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कवर्धा में पिकअप गिरने से कई आदिवासी महिला और पुरुषों की मौत हुई.ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रदेश में भीषण सड़क हादसे हुए हो.इससे पहले भी प्रदेश में यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

Major Road Accidents Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बड़े सड़क हादसे (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 5:04 PM IST

Updated : May 20, 2024, 7:12 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है. प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर भले ही जागरुकता फैलाई जा रही हो,लेकिन इसका असर नहीं हो रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं.जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं. आईए आपको बताते हैं इस साल छत्तीसगढ़ में कितने बड़े हादसे हुए हैं.

20 मई 2024 :कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर 19 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे. पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में 14 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. 17 लोगों की मौत हो गई.

19 मई 2024 :कवर्धा में 19 मई को अजीबो गरीब हादसा हुआ.यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार आरक्षक टकरा गया.जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी का भी उसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. इन दोनों एक्सीडेंट्स के बाद मदद के लिए 112 की गाड़ी को सूचना दी गई. जो जब मौके पर पहुंची तो 112 वाहन को भी किसी गाड़ी ने टक्कर मार दिया.112 वाहन भी उसी गाड़ी से टकरा गई जिससे पहले दोनों गाड़ियां टकराई थी.

15 मई 2024 :बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.इस हादसे में 21 अन्य लोग घायल हो गए. जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब देर रात ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई थी. टक्कर में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी.

29 अप्रैल 2024 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी .मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं.सड़क दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पिकअप टकराई थी.इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पिकअप में घर लौट रहे थे.

10 अप्रैल 2024 : कुम्हारी थाना क्षेत्र में केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी थी . इस घटना में 13 कर्मचारियों की मौत हुई थी. बस पोल से टकराकर खाई में पलट गई. कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी 8 बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले थे. बस 200 मीटर आगे ही गई थी कि अंधेरे सड़क पर लगे पोल से टकरा कर खाई में पलट गई. बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे. जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है.

07 जुलाई 2023 :47 लोगों को ले जा रही एक बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शामिल होने के लिए अंबिकापुर से रवाना हुए थे.लेकिन बिलासपुर के पास बस पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई.इसके बाद खड़े ट्रक से जा टकराई.

20 मई 2023: छत्तीसगढ़ मेंदो अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई. दोनों ही हादसों में टक्कर तेज रफ्तार ट्रक के कारण हुई थी.

04 मई 2023:बालोद जिले में एसयूवी-ट्रक की टक्कर के बाद हुआ हादसा. आधी रात के बाद इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे.बताया जा रहा है कि सभी धमतरी जिले के सोरम भटगांव शादी में जा रहे थे.तभी सामने से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई.

24 फरवरी 2023: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में एक ट्रक की पिक अप वैन से टक्कर हुई.पिकअप वैन की चपेट में आने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई.

02 जनवरी 2023:जशपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी,जिसने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया था.

16 मार्च 2022: गरियाबंद जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पांच लोगों की मौत और 17 घायल हुए थे.

08 दिसंबर 2020: सरगुजा जिले के धौरपुर में पिकअप की टक्कर से चार लोगों की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग गांव की शादी से वापस लौट रहे थे.

140 से अधिक देशों में सड़क सुरक्षा में प्रगति :संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में, 108 देशों ने 2010 और 2021 के बीच सड़क यातायात से संबंधित मौतों में गिरावट दर्ज की है. दस देश बेलारूस, ब्रुनेई दारुस्सलाम, डेनमार्क, जापान, लिथुआनिया, नॉर्वे, रूसी संघ, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त अरब अमीरात और वेनेज़ुएला हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क यातायात से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत से अधिक कम करने में सफलता मिली है. इसमें कहा गया है कि अन्य 35 देशों ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे मौतों में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत की कमी आई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक सड़क यातायात मौतों में से 28 प्रतिशत डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में, 25 प्रतिशत पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में, 19 प्रतिशत अफ्रीकी क्षेत्र में, 12 प्रतिशत अमेरिका क्षेत्र में हुईं. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में 11 प्रतिशत और यूरोपीय क्षेत्र में 5 प्रतिशत है.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 बैगा आदिवासियों की मौत

भारत में सालाना 1.70 लाख लोग सड़क हादसे में गंवाते हैं जान, संयम व सतर्कता से बच सकती हैं जिंदगियां

World Car Free Day : प्रदूषण से सालाना 40-42 लाख लोगों की होती हैं मौतें, आज के दिन जागरूकता लिए मनाया जाता है विश्व कार फ्री दिवस

Last Updated : May 20, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details