रायपुर :छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है. प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर भले ही जागरुकता फैलाई जा रही हो,लेकिन इसका असर नहीं हो रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं.जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं. आईए आपको बताते हैं इस साल छत्तीसगढ़ में कितने बड़े हादसे हुए हैं.
20 मई 2024 :कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर 19 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे. पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में 14 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. 17 लोगों की मौत हो गई.
19 मई 2024 :कवर्धा में 19 मई को अजीबो गरीब हादसा हुआ.यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार आरक्षक टकरा गया.जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी का भी उसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. इन दोनों एक्सीडेंट्स के बाद मदद के लिए 112 की गाड़ी को सूचना दी गई. जो जब मौके पर पहुंची तो 112 वाहन को भी किसी गाड़ी ने टक्कर मार दिया.112 वाहन भी उसी गाड़ी से टकरा गई जिससे पहले दोनों गाड़ियां टकराई थी.
15 मई 2024 :बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.इस हादसे में 21 अन्य लोग घायल हो गए. जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब देर रात ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई थी. टक्कर में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई थी.
29 अप्रैल 2024 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी .मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं.सड़क दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पिकअप टकराई थी.इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पिकअप में घर लौट रहे थे.
10 अप्रैल 2024 : कुम्हारी थाना क्षेत्र में केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी थी . इस घटना में 13 कर्मचारियों की मौत हुई थी. बस पोल से टकराकर खाई में पलट गई. कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी 8 बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले थे. बस 200 मीटर आगे ही गई थी कि अंधेरे सड़क पर लगे पोल से टकरा कर खाई में पलट गई. बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे. जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है.
07 जुलाई 2023 :47 लोगों को ले जा रही एक बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शामिल होने के लिए अंबिकापुर से रवाना हुए थे.लेकिन बिलासपुर के पास बस पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई.इसके बाद खड़े ट्रक से जा टकराई.
20 मई 2023: छत्तीसगढ़ मेंदो अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई. दोनों ही हादसों में टक्कर तेज रफ्तार ट्रक के कारण हुई थी.
04 मई 2023:बालोद जिले में एसयूवी-ट्रक की टक्कर के बाद हुआ हादसा. आधी रात के बाद इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे.बताया जा रहा है कि सभी धमतरी जिले के सोरम भटगांव शादी में जा रहे थे.तभी सामने से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई.