कैथलःनये साल के पहले दिन बुधवार को कैथल जिले के कलायत थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 17 लोग घायल हो गये. इनमें से एक की मौत हो गई. शेष सभी घायलों को इलाज सिविल हॉस्पिटल कैथल में जारी है. यह हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच बताया जा रहा है. इस मामले में सड़क पर गलत तरीके से ट्रक खड़ा करने के आरोप में ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है.
राजस्थान के गोगामेड़ी से वापस लौट रहे थे श्रद्धालुःपुलिस ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे. वापस आते समय अचानक कलायत के पास पिकअप ड्राइवर की आंख लग गई और सड़क पर खड़े एक ट्रक से पिकअप टकरा गई. हादसे में 49 वर्षीय गुरमुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बारे में परिजनों को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है.
कैसे हुआ हादसाःसड़क हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग एक धार्मिक स्थल से छोटी पिकअप (छोटा हाथी) में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच कैथल के आसपास एनएच पर पहले से खड़े ट्रक के अंदर जा घुसा. काफी समय बाद हमें पता चला कि हादसा हो गया है. आसपास के लोगों और चालकों ने मिलकर सभी घायलों को बाहर निकाला और हमें अस्पताल पहुंचाया. पिकअप में सवार सभी लोग घायल हुए हैं. तीन से चार लोगों को हेड इंज्यूरी है.
घायल यात्री ने बतायाःएक घायल यात्री रवि कुमार ने बताया कि पिकअप में सवार होकर 17 लोग, दो दिन पहले गोगामेड़ी (राजस्थान) में माथा टेकने गए थे. लौटते समय ड्राइवर को कलायत के गांव बाता और कैलरम के बीच अचानक नींद आ गई, जिससे पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा लगी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई.