फरीदाबाद: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पेट्रोल से भरी कांच की बोतलें भी फेंकी. साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थरों के बरसात कर दिए.
पुलिसकर्मी भी हुए घायल: इधर, घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते हीकुछ लोगों ने पुलिस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद: इस पूरे मामले में छायंसा थाना एसएचओ सुरेश चंद्र ने कहा, " हमारे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जावा गांव में जमीनी विवाद को लेकर में दो पक्षों में मारपीट हुई है. सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कुछ लोग लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और पेट्रोल से भरी कांच की बोतलों से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की लड़ाई रोकने की कोशिश की तो कुछ बदमाशों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. उनके हमले से 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए."
"मामले में फिलहाल हर्षित और हर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरा आरोपी रामबाबू अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज अभी चल रहा है. जैसे ही उसकी हालत ठीक होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -सुरेश चंद्र, SHO, छायंसा थाना
6 लोगों पर केस दर्ज: मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि रामबाबू और उसके परिवार ने उनकी जमीन और उसके घर पर कब्जा कर लिया, जिसका हमने विरोध किया तो उन लोंगो ने हम पर, हमारे परिवार पर हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:अंबाला कैंट में बुजुर्ग की हत्या, संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका