हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में भयंकर अग्निकांड, डेयरी में आग लगने से आधा दर्जन पशुओं की मौत, लाखों का नुकसान - Charkhi Dadri Fire - CHARKHI DADRI FIRE

Charkhi Dadri Fire: चरखी दादरी में बिजली के शाट-सर्किट के चलते लगी आग लग गई. ये आग पास में ही स्थित डेयरी तक फैल गई, जिसमें कई पशुओं की झुलसने से मौत हो गई. वहीं डेयरी मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

Charkhi Dadri Fire
आग से पूरी डेयरी जलकर राख हो गई. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 7:14 PM IST

चरखी दादरी में भयंकर अग्निकांड (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: गांव रावलधी में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. आग की चपेट में आकर एक पशु डेयरी सहित चार-पांच जगह पर ईंधन भी जलकर राख हो गया. डेयरी में आग लगने से करीब दर्जनभर पशुओं की मौत हो गई. इसके अलावा डेयरी में खड़ा ट्रैक्टर, दो बाईक और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से किसान डेयरी मालिक जोगेंद्र उर्फ लीलाराम को लाखों का नुकसान हो गया.

बता दें कि अज्ञात कारणों के चलते गांव रावलधी में खाली पड़ी जगह पर आग लग गई. जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप अख्तियार कर लिया. आग काफी दूर तक फैल गई और एक पशु डेयरी समेत मकान को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के अनुसार आग बिजली के शॉट-सर्किट से लगी. डेयरी में आग लगने से करीब अधा दर्जन पशुओं की झुलसने से मौत हो गई. इसके साथ ही ट्रैक्टर, बाइक, अनाज और चारा भी चलकर राख हो गया.

आग लगते ही सबसे पहले ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल नहीं हुए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन उससे पहले जोगेंद्र उर्फ लीलाराम को काफी नुकसान हो चुका था. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details