राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार 898 किलो नकली घी को पकड़ा - Action Against Adulteration - ACTION AGAINST ADULTERATION

War on Pure Food Adulteration Campaign, धौलपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक प्राइवट फर्म पर छापा मार कर 9 हजार 898 किलो नकली घी पकड़ा है.

Major action of Medical and Health Department
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 5:12 PM IST

धौलपुर. 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और 9 हजार 898 किलो नकली घी को पकड़ा है. अचानक की गई इस कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया.

फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा के निर्देश पर धौलपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत 3 नमूने घी के लिए. साथ ही संदेह के आधार पर 9 हजार 898 किलो घी भी सीज किया गया. फूड इंस्पेक्टर परमार ने बताया कि डेयरी से लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान का हुआ आगाज, मिलावटखोरों के खिलाफ होगी कारवाई

उन्होंने बताया कि जिले भर में लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का कार्य किया जा रहा है. आमजन को शुद्ध आहार उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग प्रतिबद्ध है. खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही मिलावटखोेरों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्रवाई, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मिलावट की शिकायत व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर भी की जा सकती. शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी. समाज का कोई भी व्यक्ति मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details