धौलपुर. 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और 9 हजार 898 किलो नकली घी को पकड़ा है. अचानक की गई इस कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया.
फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा के निर्देश पर धौलपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत 3 नमूने घी के लिए. साथ ही संदेह के आधार पर 9 हजार 898 किलो घी भी सीज किया गया. फूड इंस्पेक्टर परमार ने बताया कि डेयरी से लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.