गोंडा: Accident on Railway Track: यूपी के गोंडा में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे 9 कर्मचारी पटरी छिटकने से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. रेलवे के अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए हैं.
मसकनवा-लखपतनगर रेलवे स्टेशन के बीच मच्छमरवा गांव के पास डाउन ट्रैक पर 13 मीटर रेलवे ट्रैक बदलने का काम चल रहा है. इस दौरान ट्रैक छिटकने से हादसा हो गया. इसमें रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
रेलवे ने सूचना के बाद सभी घायल मजदूरों को अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी से रेलवे स्टेशन भेजा, जहा पर घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं 4 गंभीर रूप से घायल ट्रैक मैन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. रेलवे लापरवाही के कारण हादसा होना मान रहा है.
डिसेंडिंग कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण को नजरअंदाज किया गया. वहीं घटना के बाद मंडल वरिष्ठ इंजीनियर विनोद कुमार, एएमई प्रांजल शुक्ला, पीडब्लूआई पुरुषोत्तम कुमार, एपीडब्लूआई मनकापुर रंजीत रंजन, आरपीएफ पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.