दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर - three workers fell into the pit

3 workers fell into pit of basement IN vasant vihar: दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिरने की खबर है. इन मजदूरों के गिरने की खबर के बाद से ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर और कई विभागों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि, तेज बारिश के चलते बेसमेंट की दीवार ढहने और पानी भर जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 3:53 PM IST

दिल्ली के वसंत विहार में निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर
दिल्ली के वसंत विहार में निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश राहत तो लेकर आई लेकिन राहत के साथ-साथ बारिश लोगों के लिए आफत बन गई. हालांकि कई दशकों बाद ऐसी मूसलाधार बारिश की रिकॉर्ड टूटने का दावा किया जा रहा है. इसलिए पहली ही बारिश में दिल्ली पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. चारों तरफ जाम और पानी से दिल्ली जाम है. बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट और वसंत विहार इलाके में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूर के गिर जाने की घटना सामने आई है.

एनडीआरएफ दिल्ली पुलिस, फायर विभाग और कई विभागों की टीम लगातार मजदूरों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक दिल्ली पुलिस के अधिकारी और बचाव दल में शामिल कर्मी मजदूरों को नहीं ढूंढ पाए हैं. बता दें, वसंत विहार में इस निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था. शुक्रवार सुबह तेज बारिश के चलते पानी भर गया. इसके बाद बेसमेंट की दीवार ढहे गई. इसमें तीन मजदूरों के गिरने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :बारिश का पानी भरने से DDA का पार्क बना स्विमिंग पूल, बच्चों ने की मस्ती

बारिश ने दिल्ली में जल भराव रोकने की तैयारियों को लेकर किया जा रहे तमाम दावों की पोल खोल दी है. वसंत विहार में इतनी बड़ी घटना वह भी पहले ही बारिश में दिल्ली के विकास की धज्जियां उड़ा रही है. मजदूरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और बेसमेंट की खुदाई चल रही है. हालांकि, बेसमेंट में पानी भर जाने से रेस्क्यू में काफी ज्यादा दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें :महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान, घुटनों तक भरा पानी -

ABOUT THE AUTHOR

...view details