रांची: मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत पाकुड़ से होगी. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ की धरती से 18 अगस्त को मंईयां योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से लाभुक बहन-बेटियों को निर्धारित राशि भेजेंगे. इधर इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव एल खियांग्ते, विभागीय सचिव मनोज कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलों में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिल रहे आवेदन की समीक्षा की गई.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को एसएमएस के जरिए पहले से सूचना दे दें, जिससे उन लोगों को जानकारी मिल जाए. इस मौके पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि विशेष शिविर में अब तक 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं, जिसमें से 20 लाख 37 हजार 754 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी आवेदन लेने की प्रक्रिया में त्रुटियां आ रही है जिसे दूर करने की जरूरत है, ताकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने से कोई भी महिला वंचित न रहे.
सम्मान राशि के लिए तिथि निर्धारित करने के निर्देश