झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ, भगवान बिरसा की जन्मस्थली बनी गवाह - Maiya Samman Yatra - MAIYA SAMMAN YATRA

झारखंड के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसमें प्रदेश की दो मंत्री समेत विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं.

Maiya Samman Yatra started in South Chotanagpur division of Jharkhand
खूंटी में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 5:05 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडे को जनता के बीच साधने में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में 5 अक्टूबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया.

झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने भगवान बिरसा की प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया. भगवान बिरसा के वंशजों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें भी खिंचवाई गयीं. इस दौरान तमाड़ के झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा भी मौजूद रहे.

मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना सोरेन और मंत्री दीपिका का संबोधन (ETV Bharat)

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने तमाड़ में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की ताज पहनना है तो केंद्र सरकार को पहनानी होगी. उनकी वजह से ही बेरोजगारी महंगाई बढ़ने का कारण केंद्र सरकार की देन है, जो झारखंडिया को बददुआ लगी है. जुमले वाली सरकार पर्चा भरवा रही है, मंईयां सम्मान योजना के बदले एक नई योजना लेकर आ रही है. जिसका फॉर्म भरवाया जा रहा है.

कल्पना सोरेन ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. केंद्र सरकार सिर्फ कागज भरवाने का काम करते रही है, 15 लाख एकाउंट में आएंगे इसका फॉर्म भरवाया. साल का दो करोड़ नौकरियां देंगे इसके लिए फॉर्म भरवाया, जुमले वाली सरकार सिर्फ फॉर्म भरवाती है. धरातल में कोई योजना लागू करने वाला है तो सिर्फ हेमंत सोरेन की सरकार है.

मंत्री दीपिका पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई महिला खुद के लिए भी खड़ी हो जाए तो इस समाज मे बहुत बड़े बड़े बदलाव होते है. लेकिन झारखंड में इस बार मुख्यमंत्री हम बहनों के साथ खड़े होकर दो महीने के अंदर हमारी आधी आबादी को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज से झारखंड में एक और योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यह वैसा ही योजना है, आपके खाते में 15 लाख आएंगे, हर साल दो करोड़ नौकरी मिल जाएगा, गैस सिलिंडर सस्ता हो जाएगा, महंगाई कम हो जाएगी, महिलाओं पर अत्याचार कम हो जाएगा ऐसी ही एक फर्जी योजना भाजपा लाने जा रहा है.

मंईयां सम्मान यात्रा को संबोधित करतीं झामुमो विधायक (ETV Bharat)

मंत्री दीपिका ने कहा कि दुख होता है कि मां के नाम पर एक फर्जी योजना लेकर गली मोहल्लों में घूमने का काम करेगी. भाजपा के कार्यकर्ता गोगो योजना का फॉर्म भरवाएंगे, गोगो योजना के प्रति भाजपा अगर ईमानदार है तो प्रधानमंत्री जब झारखंड आये थे तो घोषणा क्यों नहीं की, आखिर प्रधानमंत्री को गोगो योजना की घोषणा करने से कौन रोक रहा है.

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ (ETV Bharat)

इससे पहले मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और कल्पना सोरेन के आगमन पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से सभी का स्वागत किया. सखुआ के पत्ते से बनी मालाएं और टोपी पहनाई गई. इसके साथ ही महिलाओं ने उनपर पुष्पवर्षा भी की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें जारी कर कहा है कि मंईयां सम्मान यात्रा जन-जन की यात्रा बन चुकी है. पलामू और कोल्हान प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा को जो आशीर्वाद मिला है, वह अद्भुत है. उन्होंने यात्रा में शामिल होकर आधी आबादी को सशक्त करने में सहभागागी बनने की अपील की है.

मंईयां सम्मान यात्रा में पहुंचीं महिलाएं (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- चंपाई के गढ़ में कल्पना से मिलने उमड़ा जनसैलाब, कल्पना ने लोगों से पूछा- हेमंत दादा को जिताएंगे न - Mainiya Samman Yatra

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़, हेमंत को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का आ गया है समय - KALPANA SOREN

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटा झामुमो, नेताओं को जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश - Maiyan Samman Yatra

ABOUT THE AUTHOR

...view details