रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडे को जनता के बीच साधने में जुटी हुई हैं. इस कड़ी में 5 अक्टूबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया.
झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने भगवान बिरसा की प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया. भगवान बिरसा के वंशजों के साथ मुलाकात कर तस्वीरें भी खिंचवाई गयीं. इस दौरान तमाड़ के झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा भी मौजूद रहे.
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने तमाड़ में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की ताज पहनना है तो केंद्र सरकार को पहनानी होगी. उनकी वजह से ही बेरोजगारी महंगाई बढ़ने का कारण केंद्र सरकार की देन है, जो झारखंडिया को बददुआ लगी है. जुमले वाली सरकार पर्चा भरवा रही है, मंईयां सम्मान योजना के बदले एक नई योजना लेकर आ रही है. जिसका फॉर्म भरवाया जा रहा है.
कल्पना सोरेन ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. केंद्र सरकार सिर्फ कागज भरवाने का काम करते रही है, 15 लाख एकाउंट में आएंगे इसका फॉर्म भरवाया. साल का दो करोड़ नौकरियां देंगे इसके लिए फॉर्म भरवाया, जुमले वाली सरकार सिर्फ फॉर्म भरवाती है. धरातल में कोई योजना लागू करने वाला है तो सिर्फ हेमंत सोरेन की सरकार है.
मंत्री दीपिका पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई महिला खुद के लिए भी खड़ी हो जाए तो इस समाज मे बहुत बड़े बड़े बदलाव होते है. लेकिन झारखंड में इस बार मुख्यमंत्री हम बहनों के साथ खड़े होकर दो महीने के अंदर हमारी आधी आबादी को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज से झारखंड में एक और योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यह वैसा ही योजना है, आपके खाते में 15 लाख आएंगे, हर साल दो करोड़ नौकरी मिल जाएगा, गैस सिलिंडर सस्ता हो जाएगा, महंगाई कम हो जाएगी, महिलाओं पर अत्याचार कम हो जाएगा ऐसी ही एक फर्जी योजना भाजपा लाने जा रहा है.