सिमडेगा: रविवार 6 अक्टूबर को जिला में मंईयां सम्मान यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसे लेकर जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई के द्वारा वृहद स्तर पर तैयारी की गई है. वहीं पार्टी के नेता गांव-गांव में जाकर पार्टी के नीति सिद्धांतों से लोगों को अवगत करा रहे हैं.
इसके साथ ही रविवार को होने वाले कार्यक्रम में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. मंईयां सामान यात्रा के तहत सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सभा आयोजित की गई है. इस सभा के बाद रोड शो और फिर कोलेबिरा स्टेडियम में मंत्री बेबी देवी और गांडेय से झामुमो विधायक कल्पना सोरेन सहित कई नेता लोगों को संबोधित करेंगी.
इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कार्यक्रम स्थल अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा एवं कोलेबिरा प्रखंड स्टेडियम सहित इंडोर स्टेडियम, सिमडेगा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विधि-व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्त ने सभी कार्यों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही.