झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में मंईयां सम्मान यात्रा, मंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन करेंगी शिरकत - MAIYA SAMMAN YATRA

Maiyan Samman yatra. सिमडेगा में रविवार को विधायक कल्पना सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा करेंगी. इसकी तैयारियों लेकर पुलिस पदाधिकारियो ने सभास्थल का निरीक्षण किया.

kalpana-soren-maiya-samman-yatra-rally-simdega
सिमडेगा में मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 9:23 PM IST

सिमडेगा: रविवार 6 अक्टूबर को जिला में मंईयां सम्मान यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसे लेकर जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई के द्वारा वृहद स्तर पर तैयारी की गई है. वहीं पार्टी के नेता गांव-गांव में जाकर पार्टी के नीति सिद्धांतों से लोगों को अवगत करा रहे हैं.

इसके साथ ही रविवार को होने वाले कार्यक्रम में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. मंईयां सामान यात्रा के तहत सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सभा आयोजित की गई है. इस सभा के बाद रोड शो और फिर कोलेबिरा स्टेडियम में मंत्री बेबी देवी और गांडेय से झामुमो विधायक कल्पना सोरेन सहित कई नेता लोगों को संबोधित करेंगी.

सभास्थल का जायजा लेते हुए पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कार्यक्रम स्थल अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा एवं कोलेबिरा प्रखंड स्टेडियम सहित इंडोर स्टेडियम, सिमडेगा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित विधि-व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्त ने सभी कार्यों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही.

सिमडेहा उपायुक्त ने मंईयां सम्मान योजना से लाभवंवित लाभुकों के आगमन, पार्किंग व्यवस्था, आम जनता के लिए पीने का पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था, स्टेडियम के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैरिकेडिंग करने, लोगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ, भगवान बिरसा की जन्मस्थली बनी गवाह - Maiya Samman Yatra

मंईयां सम्मान यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटा झामुमो, नेताओं को जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश - Maiyan Samman Yatra

कल्पना सोरेन के लिए आधी रात तक इंतजार करती रहीं महिलाएं, झामुमो नेत्री ने कहा- मंईयां योजना के खिलाफ विरोधी करवा रहे पीआईएल - Mainiya Samman Yatra in Jamshedpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details