सरगुजा:देशभर के साथ सरगुजा के मैनपाट में भी कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई गई. मैनपाट में यादव कुल के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यादव समाज के युवा और बुजुर्ग इस शोभायात्रा में शामिल हुए. जय यादव जय माधव के जयकारे से पूरा मैनपाट गूंजने लगा.
जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली शोभा यात्रा: यादव समाज की शोभायात्रा नर्मदापुर से सपनादर राधा कृष्ण मंदिर तक निकाली गई. जिसमें सरगुजा सर्व यादव समाज के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर राधा कृष्ण की खुबसूरत झांकी देखकर लोग खूब झूमते हुए नजर आए. युवाओं ने बाइक में रैली निकाली. इस मौके पर कई बड़ी गाड़ियों का भी हुजूम नजर आया.
यादव बंधुओं की शोभायात्रा मथुरा, वृंदावन से चली आ रही है. भगवान कृष्ण का जन्मदिन हर साल इसी तरह मनाया जा रहा है. आगे नई पीढ़ी को भी ये संदेश दे रहे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने यादव समाज एक हुआ है.- जमुना यादव, स्थानीय, यादव समाज