उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क धंसने से लखनऊ यूनिवर्सिटी का मुख्य मार्ग एक महीने तक बंद, लाखों लोग प्रभावित - Main road Lucknow University closed - MAIN ROAD LUCKNOW UNIVERSITY CLOSED

बिजली विभाग और जल निगम की लापरवाही ने राजधानी लखनऊ के लाखों को एक महीने तक संकट में डाल दिया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी का रास्ता अगले एक महीने बंद रहेगा. कई विभागों के तालमेल से PWD इसका निर्माण करेगा.

Etv Bharat
सड़क बंद होने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 5:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी का व्यस्त रहने वाला लखनऊ यूनिवर्सिटी मुख्य मार्ग धंसने से अगले एक महीने तक इस पर आवागमन बंद रहेगा. आम दिनों में भी इस सड़क पर जाम लगा रहता था, उस पर एक महीने तक बंदी की घोषणा ने लाखों लोगों का संकट और बढ़ा दिया है. 13 सितंबर को घटी इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग की जांच रिपोर्ट में दो विभागों बिजली विभाग और जल निगम को इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया गया है. ऐसे में गलती किसी भी विभाग की हो लेकिन इसका खामियाजा लखनऊ के लाखों लोगों को भुगतना पड़ेगा. ट्रांस गोमती को शहर के मुख्य इलाके कैसरबाग और हजरतगंज से जोड़ने वाली यही मैन रोड थी.

लोक निर्माण विभाग लखनऊ के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि, लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पास 13 सितंबर को लेसा की ओर से केबिल का काम करने के लिए खुदाई की गई थी. जिसके कारण जल निकासी के लिए बनाए गए अंडर ग्राउंड नाले का चैम्बर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद पानी के हुए रिसाव के कारण बड़ी कैविटी बन गई और अचानक मार्ग धंस गया था.

नगर निगम लखनऊ इस भूमिगत नाले के बहाव का रूट बदले जाने की कार्रवाई कर रहा है. निगम की ओर से फिलहाल 1200 मिमी व्यास के ह्यूम पाइप नाले की मरम्मत का कार्य कराये जाने के लिए चैम्बर के पास डैमेज पाइप को निकाल कर सफाई का कार्य कराया जा रहा है. वहीं लेसा ने मरम्मत कार्य को देखते हुए अंडर ग्राउंड केबिलों में बिजली सप्लाई को फिलहाल बंद कर दिया है.

वहीं निगम की ओर से कराये जा रहे नाले के मरम्मत कार्य और जल रिसाव को रोकने के लिए तेज गति से कार्य कराया जाना शुरू कर दिया गया है. नगर निगम की ओर से भी कहा जा रहा है कि पूर्णरूप से मरम्मती कार्य में लगभग एक माह का समय लगना सम्भावित है. इस कार्य में लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर निगम, जलकल विभाग, बिजली विभाग और लखनऊ मैट्रो रेल कारपोरेशन के साथ तालमेल रखा जा रहा है और आवश्यकतानुसार सहयोग भी दिया जा रहा है.

महीने भर तक रास्ता बंद रहने से मुख्य रूप से अलीगंज, निराला नगर डालीगंज, महानगर और जानकीपुरम इलाके के लाखों लोग जो अपने कामों को लेकर हजरतगंज और कैसरबाग चारबाग जैसे इलाकों में जाने के लिए उनको युनिवर्सिटी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है. इसके अलावा लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए रोजाना हजारों स्टूडेंट्स पहुंचते हैं. इन सब को एक महीने तक एक तरफ का रास्ता बंद होने से परेशानी झेलनी होगी.

यह भी पढ़ें :LDA ने पब्लिक को दी बड़ी राहत; एक ही जगह होंगे रजिस्ट्री समेत ये 13 काम, अब अलग-अलग अनुभागों में भटकना नहीं पड़ेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details