दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कार शोरूम पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रह चुका है किक बॉक्सिंग मेडलिस्ट - firing at car showroom case delhi - FIRING AT CAR SHOWROOM CASE DELHI

Firing at car showroom case Delhi: राजधानी में कार शोरूम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद खुलासा हुआ कि वह जूनियर लेवल किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुका है. जानिए पूरा मामला..

दिल्ली में कार शोरूम पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में कार शोरूम पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली:पिछले महीने दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित कार शोरूम पर फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर का किक बॉक्सिंग प्लेयर रह चुका है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक है, जिसकी उम्र 26 साल है.

हरियाणा से किया गया गिरफ्तार:आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें प्रयासरत थीं, जिसके तहत 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया. जांच के दौरान टीम हरियाणा के रोहतक जिले में पहुंची, जहां से आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूनियर लेवल का बॉक्सर चैंपियन रह चुका है. उसने बताया कि कार शोरूम के मालिक से एक्सटॉर्शन मनी की डिमांड की गई थी, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए थे. उसे धमकाने के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना से पहले की थी रेकी:आरोपी ने यह भी बताया कि उसके सहयोगी ने पिस्टल की व्यवस्था की, जिसके बाद तीनों आरोपी रोहतक के होटल में इकट्ठा हुए थे. वारदात से एक दिन पहले उन्होंने घटनास्थल पर जाकर रेकी थी. इस दौरान उन्होंने वहां हाथ से लिखी पर्ची भी छोड़ी थी. वारदात के बाद आरोपी अपने सभी सहयोगियों के साथ पंजाब चला गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नारायणा इलाके में कार शोरूम पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

छोड़ दी थी आर्मी की नौकरी:मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दीपक जूनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन साल लगातार गोल्ड मेडल जीत चुका है. उसे स्पोर्ट्स कोटे में आर्मी में नौकरी भी मिली थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद वह रोहतक में किक बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता था, लेकिन जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. फिलहाल उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग, 3 शूटरों की हुई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details