मैहर: बंशीपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक बांध अत्यधिक जलभराव के कारण सोमवार को ध्वस्त हो गया. बांध के ध्वस्त होने के बाद डैम के दोनों तरफ 50 से 60 मीटर तक की सड़क बह गई. यह बांध जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर टमस नदी के समीप दशकों पहले बनाया गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि 2 साल पहले ग्राम पंचायत के माध्यम से रिटेनिंग वॉल का निर्माण करवाया गया था. इस पर आरोप लगाया जा है कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की वजह से करीब 15 मीटर रिटेनिंग वॉल ध्वस्त हो गई और बंशीपुर-अमिलिया मार्ग बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई है.
फसलों को पहुंचा नुकसान
जानकारी के मुताबिक इस बांध को राजा बांध के नाम से जाना जाता है. यह टमस नदी के कैचमेंट से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. इस पर अपस्ट्रीम में एक नाला भी है. बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद बंशीपुर के कई किसानों के खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे उनकी फसल खराब हो रहे है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पानी का ओवरफ्लो होने के कारण बांध ध्वस्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: |