मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में बारिश के कहर से टूटा 'राजा बांध', गायब हो गई सड़क, नदी के दोनों ओर फंसे लोग - Maihar Raja dam damaged - MAIHAR RAJA DAM DAMAGED

मैहर के बंशीपुर में जलभराव के कारण टमस नदी पर बना राजा बांध ध्वस्त हो गया. इससे बांध के दोनों ओर करीब 50 से 60 मीटर तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और लोग फंस गए हैं.

MAIHAR ROAD DAMAGED DUE TO FLOOD
जलभराव से मैहर में टूटा राजा बांध सड़क हुआ क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 4:57 PM IST

मैहर: बंशीपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक बांध अत्यधिक जलभराव के कारण सोमवार को ध्वस्त हो गया. बांध के ध्वस्त होने के बाद डैम के दोनों तरफ 50 से 60 मीटर तक की सड़क बह गई. यह बांध जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर टमस नदी के समीप दशकों पहले बनाया गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि 2 साल पहले ग्राम पंचायत के माध्यम से रिटेनिंग वॉल का निर्माण करवाया गया था. इस पर आरोप लगाया जा है कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की वजह से करीब 15 मीटर रिटेनिंग वॉल ध्वस्त हो गई और बंशीपुर-अमिलिया मार्ग बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई है.

टमस नदी पर बना राजा बांध क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

फसलों को पहुंचा नुकसान

जानकारी के मुताबिक इस बांध को राजा बांध के नाम से जाना जाता है. यह टमस नदी के कैचमेंट से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. इस पर अपस्ट्रीम में एक नाला भी है. बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद बंशीपुर के कई किसानों के खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे उनकी फसल खराब हो रहे है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पानी का ओवरफ्लो होने के कारण बांध ध्वस्त हुआ है.

ये भी पढ़ें:

सेल्फी के चक्कर में मिली मौत, मैहर के झझौआ झरने में 4 बहे, 2 की मौत

मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होगी बंद, 22 जिलों में गिरेगी बिजली और जमकर बरसेंगे मेघ

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी

बांध ध्वस्त होने की सूचना मिलने के करीब 2 घंटे बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंची और घटना का मुआयना किया. आरईएस के कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पानी कम होने के बाद क्षतिग्रस्त बांध और संबंधित मार्ग का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा. वहीं, कलेक्टर मैहर रानी वाटड ने बताया कि "बांध क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को स्थल पर भेजा गया. रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details