मैहर : मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आईएसआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आईएसआई की टीम ने गुरुवार को मैहर के वार्ड नंबर 4 में स्थित एक वॉटर प्लांट पर छापा मारा है. प्लांट में BIS सर्टिफिकेट के बिना ड्रिंकिंग वॉटर पैकेजिंग होने के सबूत मिले, जिस पर प्लांट को सीज कर दिया गया है. इसके साथ ही संचालक को नोटिस भी भेजा गया है.
बेच रहे थे खराब क्वालिटी का पानी?
दरअसल, मामला मैहर जिले के वार्ड नंबर-4 का है. यहां हरदुआ कला में शासकीय विद्यालय के नजदीक स्थित वॉटर माउंटेन पैकेज ड्रिंकिंग वाटर का प्लांट है, जिसका संचालन सुमित लालवानी नामक व्यक्ति करता है. टीम को जानकारी मिली थी कि इस प्लांट में गुणवत्ता प्रमाणन के लिए आवश्यक BIS सर्टिफिकेट के बिना वॉटर पैकेजिंग की जाती है. जिसके बाद आईएसआई ने गुरुवार को प्लांट पर छापा मारा.
टीम ने प्लांट किया सीज
हालांकि, वहीं जब टीम वहां पर जांच करने पहुंची तब प्लांट बंद था लेकिन फिर भी जांच करने पर वहां पैकेजिंग के सबूत मिल गए, जिस पर एक्शन लेते हुए आईएसआई की टीम ने प्लांट संचालक को नोटिस जारी करते हुए पूरे प्लांट को सीज कर दिया गया है.